रक्त दान करके बचाई गई महिला की जान

रक्त दान करके बचाई गई महिला की जान

गोपेश्वर(चमोली)। गुरुवार को जिला सरकारी अस्पताल गोपेश्वर में आशा देवी उम्र 50 वर्ष ग्राम- सलूड डुग्रा जोशीमठ चमोली मोबाइल न. ‪9258606761 ‬की तबियत खराब होने के कारण उनके शरीर में ब्लड की बहुत कमी हो गई थी जिस वजह से उन्हें o+ ब्लड की अत्यंत आवश्यकता थी जिस पर अस्पताल प्रशासन द्वारा उनकी जान बचाने हेतु उन्हें जल्द से जल्द ब्लड अरेंज करने को कहा गया किंतु उनके परिजनों में से किसी का भी ब्लड ग्रुप o+ नहीं होने के कारण उनके परिवारजन आमजन मानस से गुहार लगाने लगे , थाना गोपेश्वर में तैनात पीएस पुष्कर सिंह के द्वारा जिला कमांडेंट होमगार्ड्स चमोली श्री एस०के०साहू को दी गई जिस पर उन्होंने बिना देर किए हुए अपने जांबाज होमगार्ड्स जवान पीएस अनिल कुमार जिनका ब्लड ग्रुप o+ था उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया , मौके पर अनिल कुमार द्वारा जिला अस्पताल पहुंच कर आशा देवी को ब्लड देकर उनकी जान बचाई गई।

उनके परिवारजनों द्वारा इस अतुलनीय सहयोग के लिए जनपद चमोली के होमगार्डस की भूरी – भूरी प्रशंसा की गई|

Post Comment

You May Have Missed