नदी को पार करते समय तेज बहाव में बहा युवक लापता
गोपेश्वर। नंदानगर के सुतोल गांव निवासी एक युवक नदी को पार करते समय तेज बहाव में बह गया। परिजनों ने जिलाधिकारी से गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम से युवक की खोजबीन करवाने की मांग की है।
सुतोल गांव निवासी हरेंद्र सिंह (28) 24 सितंबर को अपने गांव से सुगड नामक तोक तातडा जा रहा था। तातडा जाने के लिए बीच में एक नदी पड़ती है। नदी पर पुल नहीं बना है। नदी को पार करते हुए अचानक उसका पैर फिसल गया और वह बहने लगा। उसके साथ दो अन्य युवक भी मौजूद उन्होंने उसे बचाने का प्रयास भी किया लेकिन सफल न हो सके। युवकों ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से एसडीआरएफ और गोताखोर टीम ने नरेंद्र की खोजबीन करने की मांग उठाई है।
Post Comment