*युवा नये भारत की तस्वीर और तकदीर बदलने की क्षमता रखते हैं – सांसद तीरथ सिंह रावत*
*युवा नये भारत की तस्वीर और तकदीर बदलने की क्षमता रखते हैं – सांसद तीरथ सिंह रावत*
गोपेश्वर
गढ़वाल सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री तीर्थ सिंह रावत ने कहा युवाओं में अपार सकारात्मक ऊर्जा , शक्ति और सोच है। यही सम्पदा नये भारत की तस्वीर और तकदीर बदल सकती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सशक्त नेतृत्व पर सम्पूर्ण भारत और यहां की तरुणाई, युवा शक्ति का पूरा विस्वास है। सब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प के साथ हैं । सांसद तीरथ सिंह रावत ने गोपेश्वर में आयोजित बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र के नव मतदाताओं को सम्बोधित किया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जनपद चमोली की तीनो विधान सभा क्षेत्र के नये मतदाता सम्मेलन आयोजित किये गये। बदरीनाथ विधानसभा सभा क्षेत्र का नव मतदाता सम्मेलन गोपेश्वर राजकीय इण्टर कालेज में अयोजित हुआ इस सम्मेलन में बडी संख्या में नव मतदाता शामिल हुए। भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी राजेंद्र हटवाल ने जानकारी देते हुए बताया राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संबोधित किया ।
गोपेश्वर में आयोजित नव मतदाता सम्मेलन में नये मतदाताओं को गढ़वाल सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मुख्य वक्ता के बतौर संबोधित किया । सम्मेलन में भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी, भाजपा जिला सहप्रभारी रुद्रप्रयाग रघुवीर बिष्ट, पूर्व जिलाध्यक्ष हरक सिंह नेगी,जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मण रावत, युवा मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत, युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार , जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष गजेंद्र रावत, जिला उपाध्यक्ष मनोज भंडारी, जिला महामंत्री कुलदीप वर्मा,प्रदेश कार्यकारणी सदस्य संदीप रावत,राजेन्द्र ममगाई, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र हटवाल, प्रभारी विनोद कनवासी समेत भाजपा के कार्य कर्ता और नये मतदाता शामिल थे ।
Post Comment