निकाय चुनावों को लेकर आप ने किया मंथन

निकाय चुनावों को लेकर आप ने किया मंथन

गोपेश्वर (चमोली)। अगामी समय में होने वाले निकाय चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी ने रविवार को चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में कार्यकर्ताओं से साथ बैठक कर उन्होंने चुनावों के लिए टिप्स देते हुए अभी से तैयार रहने को कहा।

आप जिलाध्यक्ष भवान सिंह चैहान ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आने वाले समय में लोक सभा और निकाय चुनाव संपन्न होने है। ऐसे में पार्टी निकाय चुनावों में अध्यक्ष से लेकर पार्षद तक के सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है इसके लिए कार्यकर्ताओं को अभी से तैयार रहते हुए जनता के बीच जाकर पार्टी की रीति नीतियों के बारें में बतायें ताकि जनता उनके साथ जुड़ सके। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा की नीतियों से काफी परेशान हाल में दिख रही है और एक अच्छे विकल्प की तलाश में हैं ऐसे में आम आदमी पार्टी जनता के  बीच विकाल्प रख सकती है और जनता इस पर विश्वास भी करती है। इसलिए कार्यकर्ताओं को अभी से तैयार रहना होगा। इस मौके पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चंद्र शेखर भट्ट, पूर्व प्रभारी बदरीनाथ विधान सभा अनूप सिंह रावत, कुलदीप सिंह नेगी, दिलवर फरस्वाण, सूरज घरिया, प्रकाश, विनोद, चरण सिंह, प्रदीप बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed