भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस

भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस

कोटद्वार : भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय कोटद्वार में विश्व फार्मासिस्ट दिवस अति हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के प्रो. वाइस चांसलर डॉ. पीएस राणा, फार्मेसी विभाग के प्रधानाचार्य डॉ. सरवानन व सहायक कुलसचिव अरुण खंतवाल  ने दीप प्रज्जवलित कर किया । डॉ सरवानन ने अपने भाषण में फार्मासिस्ट की भूमिकाओं के बारे में जानकारी दी साथ ही कार्यक्रम में भाग लेने वाले समस्त छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए डॉ पीएस राणा ने अपने सम्बोधन में फार्मासिस्ट दिवस व फार्मासिस्ट की समाज में महत्ता को बताया । कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर प्रदर्शनी, भाषण व क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । अंत में सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर फार्मेसी विभाग के समस्त अध्यापकगण विकास कुमार, पिंकी बिष्ट, रक्षंदा धुलिया,अजय कुमार, रविन्द्र कुमार,रीना,शारिक अहमद,तनु भारती,कृति व अंजलि थपलियाल उपस्थित रहे ।

Previous post

अवैध खनन, भंडारण और परिवहन पर डीएम मयूर दीक्षित का शिकंजा, सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

Next post

वरिष्ठ औषधि निरीक्षक व निरीक्षक ने स्पूरीयस दवाइयों की रोकथाम के लिए किया औचक निरीक्षण, लिए 06 दवाओं के नमूने, भंडारण डिपो में वेंटिलेशन व स्वच्छता सुधारने के निर्देश

Post Comment

You May Have Missed