महिला की मौत का महिला आयोग ने लिया संज्ञान

महिला की मौत का महिला आयोग ने लिया संज्ञान

गोपेश्वर (चमोली)। राज्य महिला आयोग ने विवाहिता की मौत मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बताते चलें कि चमोली जिले के थराली ब्लॉक में 23 वर्षीय विवाहिता उर्मिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत मामले को उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने संज्ञान लेते हुए इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। कंडवाल ने बताया कि मीडिया के माध्यम से मिली  जानकारी के अनुसार मृतका का विवाह 2 साल पूर्व हुआ था और उसका 11 माह के एक बच्चा भी हैं। बताया गया कि महिला ने आत्महत्या की हैं किंतु आयोग की अध्यक्ष ने इस मामले को जांच का गंभीर विषय बताते हुए कहा कि महिला को आत्महत्या के लिए उकसाया गया अथवा विवश किया गया। इस मामले की जांच होनी चाहिए।

पीड़िता की मां द्वारा की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने सास, ससुर, ननद तथा देवर के विरूद्ध दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है। कंडवाल ने इस पूरे प्रकरण पर कड़ा रूख अपनाते हुए कहा कि यह न केवल संवेदनशील मामला है अपितु महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान से जुड़ा गंभीर प्रश्न भी है। आयोग ने एसपी चमोली से विस्तृत रिपोर्ट तलब करते हुए निर्देश दिए है कि मामले की निष्पक्ष व त्वरित जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए। पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाना आयोग की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने यह भी निर्देश दिए है कि पुलिस पीड़िता के परिवार को कानूनी सहायता प्रदान करे। इस मामले में जांच करते हुए घटना की रिपोर्ट दो सप्ताह के भीतर आयोग को भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी घटनाएं समाज के लिए कलंक हैं। इस तरह की मानसिकता के विरूद्ध एकजुट होकर सभी लोगों को खडा होना होगा ताकि भविष्य में कोई भी बेटी इस तरह की पीड़ा न झेले। बताया कि राज्य महिला आयोग इस मामले की सतत निगरानी करेगा और न्याय सुनिश्चित होने तक मामले को प्राथमिता पर रखेगा।

Post Comment

You May Have Missed