*जंगल में घास लेने गई महिलाओं ने खुवातोक में पड़ा देखा युवक का शव*पुलिस ने शव की पहचान की*

*जंगल में घास लेने गई महिलाओं ने खुवातोक में पड़ा देखा युवक का शव*पुलिस ने शव की पहचान की*

*जंगल में घास लेने गई महिलाओं ने खुवातोक में पड़ा देखा युवक का शव*पुलिस ने शव की पहचान की*

गोपेश्वरः

16 अक्टूबर को रुद्रनाथ की यात्रा पर गए उत्तर प्रदेश के युवक का शव सगर गांव की महिलाओं ने खुवातोक में पड़ा देखा। महिलाओं की सूचना पर ग्राम प्रहरी कैलाश नेगी ने इसकी सूचना गोपेश्वर पुलिस थाने को दी। रविवार को शव पुलिस ने अपने कब्जे में लिया। शव चट्टान से गिरकर खुवातोक में पड़ा था। पिछले एक माह से पुलिस और स्थानीय लोग युवक की तलाश में जुटे थे।

बता दें कि 16 अक्तूबर को उत्तर प्रदेश के मोहल्ला खतेनी, लोहा मंडी, आगरा का रहने वाला 19 साल का युवक श्रेयश पुत्र भगवान दास और सुखपाल सिंह निवासी गुमावाला, पिरान कलियर, हरिद्वार तृतीय केदार तुंगनाथ के दर्शन कर मंडल-गोपेश्वर मार्ग से लौट रहे थे। ग्वाड़ गांव के पास उन्हें रुद्रनाथ मंदिर का बोर्ड दिखा। श्रेयश दोपहर में करीब 12 बजे अकेले ही रुद्रनाथ के लिए निकल गया। जबकि उसका साथी सुखपाल वहीं पर रुक गया। जब श्रेयश 17 को भी नहीं लौटा तो उसने इसकी सूचना गोपेश्वर थाना पुलिस को दी। सुखपाल की सूचना पर पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की।

पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि श्रेयश रास्ता भटकते हुए कैलुड़ीतोक पहुंच गया। शाम करीब छह बजे उसने अपने साथी सुखपाल को मैसेज किया कि वह रास्ता भटक गया है। लेकिन सुखपाल ने जब उससे संपर्क करने की कोशिश की तो संपर्क नहीं हो पाया। शनिवार को सगर गांव की महिलाएं घास के लिए ट्रेक पर गई थी, उन्हें वहां एक युवक का शव पड़ा मिला। पुलिस ने इसकी पहचान श्रेयश के रुप में की है।

Post Comment

You May Have Missed