लैंसडाउन के होटल में महिला टूरिस्ट से दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

लैंसडाउन के होटल में महिला टूरिस्ट से दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

लैंसडाउन : पर्यटक स्थल लैंसडाउन के एक होटल में महिला टूरिस्ट से बलात्कार का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को दिल्ली निवासी एक व्यक्ति अपनी मंगेतर, मामा और दो मौसरे भाइयों के साथ दिल्ली से लैंसडाउन घूमने आए थे। जिनके द्वारा जयहरीखाल के एक होटल में दो कमरे बुक कराए गए थे। जिनमें से एक रूम में दोनों युवक और उसकी मंगेतर रह रहे थे और दूसरे रूम में बाकी तीनों लोग रह रहे थे। इसी दौरान शाम को सभी रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे, जहा से महिला वॉशरूम गई तो इसी बीच पति के मौसेरे भाई हर्षवर्धन ने उसके साथ जबरदस्ती करते हुए दुष्कर्म किया। जिसके बाद वो डर और शर्म के कारण ये बात किसी को न बता पाई। अगले दिन दूसरे होटल में रुकने के दौरान उसने ये पूरी घटना अपने पति को बताई और फिर इसकी सूचना 112 इमरजेंसी नंबर पर दी गई। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस मामले में CO तुषार बोहरा ने बताया कि बलात्कार से जुड़ा ये मामला राजस्व क्षेत्र का है लेकिन राजस्व कर्मियों की हड़ताल के कारण हमारे द्वारा जीरो FIR दर्ज कर ली गई है। जिसकी एक कॉपी वादी और राजस्व विभाग को दे दी गई है।

Previous post

सीएम धामी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में राज्य के आपदा प्रबंधन, प्रशासनिक सुधार और स्थानीय स्तर पर सेवा वितरण को प्रभावी बनाने को लेकर लिए कई अहम निर्णय

Next post

दादड को मतदेय स्थल बनाने का सुझाव

Post Comment

You May Have Missed