*जहां सड़कें बंद वहां गर्भवती महिलाओं का चिन्हीकरण का कार्य शुरू, डीएम ने दिए अलर्ट रहने के निर्देश*
*जहां सड़कें बंद वहां गर्भवती महिलाओं का चिन्हीकरण का कार्य शुरू, डीएम ने दिए अलर्ट रहने के निर्देश*
पौड़ी।
डीएम डॉ. आशीष चौहान ने वर्चुअल बैठक ली और विभिन्न विभागीय अधिकारियों और उप जिलाधिकारी को मानसून को देखते हुए अलर्ट रहने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को विभिन्न क्षेत्रों में जहां सड़कें बंद हैं वहां की गर्भवती महिलाओं को चिह्नित करने के निर्देश स्वास्थ्य कार्मिकों को दिए।
इसके साथ ही आपातस्थिति के दौरान उनको त्वरित मेडिकल सहायता पहुंचाने के लिए पहले से ही योजना बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी को विभिन्न क्षेत्रों में गैस और अनाज की पर्याप्त आपूर्ति और स्टॉक बनाए रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने लोनिवि, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जुड़े हुए अधिकारियों को बरसात में विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि जिन स्थानों पर सड़कें यातायात के लिए बंद हैं उन्हें युद्ध स्तर पर सुचारु करने का काम करें।
Post Comment