जब नालियों का पानी घरों में घूसने लगा तब आयी एनएच को याद, हटायी नालियों में लगी जाली

जब नालियों का पानी घरों में घूसने लगा तब आयी एनएच को याद, हटायी नालियों में लगी जाली

गोपेश्वर (चमोली)। एनएच की ओर से गोपेश्वर-चोपता मोटर मार्ग पर नालियों के उपर जालियां बिछायी गई है जो सीमेंट बजरी से पक्की की गई है। जिन्हें सफाई के लिए हटाया नहीं जा सकता है। ऐसे में नालियां पूरी तरह के जाम हो रखी है इसका नतीजा यह हुआ कि गुरूवार की सुबह पानी मल्ला नैग्वाड में बने पार्किंग में जा घूसा भारी मलवा अपने साथ ले गया और वहां खड़े वाहन इसकी चपेट में आ गये। जिसके बाद एनएच की नींद खुली और शुक्रवार से उन्होंने नालियों में लगी जालियों को हटाने का काम शुरू कर दिया है। हालांकि अभी सफाई का काम शुरू नहीं हुआ है।

चमोली जिले में बीते कुछ दिनों से रात्रि में भारी वर्षा हो रही है। जिससे लोग दहशत में है। प्रशासन की ओर से भी मानसून शुरू होने से पहले संबंधित अधिकारियों के साथ बैठके कर जल भराव वाले स्थानों को ठीक करने, नालियों की सफाई व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए गये थे। एनएच की ओर से नगर क्षेत्र में पड़ने वाले एनएच की नालियों के उपर स्थायी जालियां बिछायी गई थी। इसका नतीजा यह हुआ कि नालियों की सफाई नहीं हो पायी और उसमें मिट्टी और गंदगी का जमाव होता रहा और नालियां जाम हो गई। जिसे फलस्वरूप बरसात का पानी नालियों के बजाय सड़क पर बहने लगा। बीते गुरूवार को तो यह पानी मलवे के साथ मल्ला नैग्वाड स्थित पार्किंग में जा घूसा जिससे वहां खड़े वाहन इसकी चपेट में आ गये। जब यह खबर सुर्खियों में आयी तो शुक्रवार को एनएच की ओर से नालियों में बिछायी गई जालियों को हटा दिया गया है। हालांकि अभी तक नालियों में जमे कचरे को साफ नहीं किया गया है।

इधर, नगर पालिका परिषद गोपेश्वर के अधिशासी अधिकारी सुधीर कुमार का कहना है कि नालियों में यदि कचरा होगा तो उसे पालिका की ओर से हटाया जाएगा और यदि मिट्टी, बजरी और पत्थर होंगे तो उसे एनएच को हटाना होगा। एनएच के अधिकारियों से बात की जायेगी जल्द ही सफाई की व्यवस्था की जायेगी।  

Post Comment

You May Have Missed