व्यापार मंडल व स्वर्णकार संघ ने अलकनंदा तट से गोपीनाथ मंदिर तक निकाली कांवड यात्रा
गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल और स्वर्णकार संघ की ओर से सोमवार को चमोली अलकनंदा नदी के तट से गोपीनाथ मंदिर तक दस किलोमीटर की पैदल कांवड़ यात्रा और झांकी निकाली। इस दौरान शिव भक्तों ने अलकनंदा नदी के जल से भगवान गोपीनाथ का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की।
गोपेश्वर में आयोजित 10 किलोमीटर की पैदल कांवड़ यात्रा के दौरान यहां नगर के विभिन्न हिस्सों में शिव भक्तों ने कांवड़ यात्रा को पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान भगवान शिव की झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही। व्यापार मंडल अध्यक्ष अनूप पुरोहित ने कहा कि श्रावण माह में कांवड यात्रा का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व है। जिसे देखते हुए स्वर्णकार संघ की ओर से प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली कांवड़ यात्रा को भव्य रुप दिया गया है। इस मौके पर स्वर्णकार संघ अजय शाह, विजय शाह, राजीव बंसल, अमित मिश्रा, संजय कुमार, विपिन कंडारी आदि मौजूद थे।
Post Comment