मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत मजोठी गांव में ग्रामीणों ने लगाए पौध*
*मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत मजोठी गांव में ग्रामीणों ने लगाए पौध*
गोपेश्वर।
भारत सरकार द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत दशोली विकासखंड के मजोठी गांव में ग्रामीणों ने तिरंगा लेकर कार्यक्रम को प्रेरित करने के लिए वृक्षारोपण और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने का संयुक्त कार्यक्रम की शुरूआत पौधे रोपित की।
ग्राम प्रधान पूरन फरस्र्वाण, रोहित फरस्र्वाण व दिगंबर ने जानकारी देते हुए कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत गांव के महिला मगंल दल, युवक दल व बुजुर्ग संघ के द्वारा 1988 में आपरेशन पवन में श्रीलंका में शहीद सैनिक सोबन फरस्र्वाण व अन्य बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी। कहा प्रधान कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों के द्वारा मंदिर के समीप अमरूद, आंवला, आदि के पौधे रोपित किए। इस मौके पर महिला ममद अध्यक्ष कुसुम बर्तवल, रोहित फरस्र्वाण, आनंदी देवी, सुदर्शन नेगी, प्रियंका, मोनिका व संगीता आदि मौजूद थे।
Post Comment