सीमावर्ती गांव कैलाशपुर की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर एसडीएम से मिले ग्रामीण

सीमावर्ती गांव कैलाशपुर की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर एसडीएम से मिले ग्रामीण

गोपेश्वर(चमोली)। जिले के सीमावर्ती गांव कैलाशपुर के ग्रामीण शुक्रवार को गांव की विभिन्न समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी जोशीमठ से मिले। उन्होंने गांव की समस्या रखते हुए समाधान की मांग की।

कैलाशपुर की प्रधान सरिता देवी, पुष्कर सिंह राणा, मोहन सिंह डुंगरियाल ने कहा कि सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की कार्यदायी संस्था ओसिस कम्पनी की ओर से मलारी-नीती मुख्य सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। निर्माण कार्य से ग्रामीणों की नगदी फसल राजमा की उपजाऊ भूमि के लिए जो सिंचाई नहर बनायी गई वह क्षतिग्रस्त हो गई है। नहर के क्षतिग्रस्त होने से इस बार ग्रामीणों ने तीन हेक्टअर से अधिक भूमि पर काश्तकारी नहीं की है। जिससे ग्रामीणों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। साथ ही कम्पनी की ओर से गोचर, खेत तक पहुंचने के पैदल मार्ग,  जंगल से घास लकड़ी लाने वाले रास्ते को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया जिससे ग्रामीणों को रोजमर्रा के कार्य करने में परेशानी हो रही हैं।

ग्रामीणों की समस्या को सुनने के बाद उपजिलाधिकारी जोशीमठ कुसुम जोशी ने आश्वासन दिया कि जल्दी ही गांव मे एक संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें ग्रामीण, ओसिस कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर, बीआरओ के ऑफिसर और वे स्वयं मौजूद रहेंगी। धरातलीय निरीक्षण कर जिस तोक मे इस वर्ष फसल सिंचाई नहर टूटने से नहीं बोई गई है। उसका मुआवजा और अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए कंपनी को कहा जायेगा। इस मौके पर कैलाशपुर प्रधान सरिता देवी, पुष्कर सिंह राणा, मोहन सिंह डुंगरियाल, दलीप सिंह डुंगरियाल, शंकर सिंह डुंगरियाल, सोबन सिंह डुंगरियाल, कलावती डुंगरियाल, सुकरी देवी, पुन्नी देवी आदि शामिल थे।

Post Comment

You May Have Missed