*ग्राम सभा जुनेर में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा, प्रधान नरेंद्र भंडारी व ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत*
*ग्राम सभा जुनेर में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा, प्रधान नरेंद्र भंडारी व ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत*
*।रिपोर्ट नवीन नेगी।*
नारायणबगड़ चमोली–विकसित भारत संकल्प यात्रा गुरुवार को ब्लॉक नारायणबगड़ के ग्राम पंचायत जुनेर में पहुंची, ग्राम प्रधान नरेंद्र भंडारी की अगुवाई में ग्रामीणों ने विकसित यात्रा का जोरदार स्वागत किया। यहां ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही विकसित भारत शपथ भी दिलाई गई। “हर घर नल हर घर जल” का कार्य ग्राम सभा में सर्वप्रथम पूर्ण होने पर राहुल रूपेण कनिष्ठ अभियंता जल जीवन मिशन कर्णप्रयाग द्वारा ग्राम प्रधान नरेंद्र भंडारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।इस अवसर पर विभागीय कर्मचारी अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी ,कृषि अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग ,पशुपालन अधिकारी खाद्यन निरीक्षक अधिकारी रहे।
ग्राम प्रधान नरेंद्र भंडारी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के जरिए केंद्र सरकार विभिन्न योजनाओं के बारे में आमजन को जागरूक करने के साथ ही योजनाओं का फीडबैक भी ले रही है। यात्रा का उद्देश्य वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना का लक्ष्य है।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान नरेंद्र भंडारी,उप प्रधान पुष्पा देवी, महिला मंगल अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी देवी वन सरपंच प्रताप सिंह राय ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पार्वती,अम्बी देवी आंगनवाड़ी सहायिका सरस्वती देवी,मनोज कुमार रविंद्र सिंह राहुल सोनम नेगी मिली नेगी, हरिश चन्द पुरोहित, सरस्वती देवी, सत्येंद्र पाल, मुकेश कुमार, आशुतोष डिमरी, विरेन्द्र सिंह समूह संगठन अध्यक्ष सुशीला देवी, मनरेगा के ग्राम प्रहरी अवतारी लाल आदि रहे।
Post Comment