विजय दशमी को तय होगी बदरीनाथ के कपाट बंद होने की तिथि

विजय दशमी को तय होगी बदरीनाथ के कपाट बंद होने की तिथि

गोपेश्वर। बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि दो अक्टूबर विजय दशमी के अवसर पर तय की जाएगी। इस यात्रा वर्ष श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने  की तिथि विजय दशमी गुरूवार दो अक्टूबर को तय होगी। कपाट बंद होने की तिथि तय होने दिन बदरीनाथ मंदिर परिसर में दोपहर बाद एक धार्मिक समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें धर्माधिकारी, वेदपाठी पंचांग गणना पश्चात श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि तय करेंगे। बीकेटीसी पदाधिकारियों की मौजूदगी में धाम के रावल कपाट बंद की तिथि की घोषणा करेंगे।

इसी दिन कपाट बंद होने से पहले होने वाली पंच पूजाओं का कार्यक्रम तथा श्री उद्धव जी श्री कुबेर जी के पांडुकेश्वर प्रस्थान, आदिगुरु शंकराचार्य जी की गद्दी तथा विष्णु वाहन श्री गरूड़ जी के श्री नृसिंह मंदिर  ज्योर्तिमठ स्थित गद्दी स्थल प्रस्थान का मुहुर्त तय होगा। इसी अवसर पर नये यात्रा वर्ष 2026 के लिए भंडार सेवा के लिए पगड़ी भेंट की जायेगी।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि विजय दशमी के अवसर पर  श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि तय करने तथा द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर तथा तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट बंद करने की तिथि तय करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गयी है।

 

Post Comment

You May Have Missed