स्वच्छता पखवाड़े के तहत निकाली वाहन रैली

स्वच्छता पखवाड़े के तहत निकाली वाहन रैली

कोटद्वार । स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत 14 सितम्बर से दो अक्टूबर तक स्वच्छता सम्बन्धी जनजागरूकता हेतु स्वच्छता पखवाडे के तहत प्रत्येक दिवस विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत नगर निगम कोटद्वार द्वारा नगर क्षेत्र के जन-जन तक स्वच्छता का संदेश पहुँचाने के लिए मंगलवार को प्रातः 7 बजे अपने समस्त कूड़ा संग्रह करने वाले डोर टू डोर वाहनों के माध्यम से वाहन रैली का आयोजन किया गया। रैली का प्रारम्भ मालवीय उद्यान से कर दुर्गापुरी चौराहे होते हुए कौडिया बैरियर, लाल बत्ती तथा समापन मालवीय उद्यान में किया गया। नगर आयुक्त वैभव गुप्ता द्वारा बताया गया कि वाहन रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है ताकि प्रत्येक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी समझे व अपने घरों से उत्पन्न होने वाले सूखे-गीले कूड़े को स्त्रोत पर ही पृथ्क्कीकरण करते हुये तदनुसार ही कूड़ा गाडियों में बने कंपार्टमेंटस में डालें। साथ ही उपभोक्ता शुल्क का भुगतान कर नगर निगम कोटद्वार को स्वच्छ बनाये जाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
Previous post

एम्स ने दी उखड़ती सांसों को संजीवनी, बच गयी जान, गोपेश्वर में डाॅक्टरों ने बीच में ही रोक दी थी महिला की सर्जरी प्रक्रिया, हेली सर्विस से भेजा था एम्स

Next post

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पेशावर कांड के नायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि

Post Comment

You May Have Missed