*नाबालिग बेटे को वाहन देना पड़ा मंहगा, कटा 38,500 रुपये का चालान, वाहन हुआ सीज *

*नाबालिग बेटे को वाहन देना पड़ा मंहगा, कटा 38,500 रुपये का चालान, वाहन हुआ सीज *

*नाबालिग बेटे को वाहन देना पड़ा मंहगा, कटा 38,500 रुपये का चालान, वाहन हुआ सीज *

गोपेश्वर।

नाबालिग बालक को वाहन देना और उसके द्वारा फर्राटे से वाहन चलाना अभिभावक को मंहगा पड़ गया । गोपेश्वर पुलिस ने वाहन को सीज कर बिना लाइसेंस के वाहन चलाने के जुर्म में 38 हजार 500 रुपए का चालान काट दिया । नाबालिक वाहन चालकों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष चैकिंग अभियान के तहत गोपेश्वर थाना क्षेत्रांतर्गत पुलिस ने एक वाहन को रोक कर चैक किया गया तो पाया कि एक नाबालिक वाहन चालक चला रहा था ।
नाबालिक वाहन चालक के अभिभावक को थाने बुला कर नाबालिक को उनके सुपुर्द किया गया तथा नाबालिक वाहन चालक के अभिभावक के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत 38,500 रु0 का चालान कर वाहन को सीज किया गया।
अभिभावक को मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के बारे में जानकारी देते हुए सख्त निर्देश दिए गए कि भविष्य में अपने नाबालिक बच्चों को वाहन ना दे।

Post Comment

You May Have Missed