पहाड़ी से मलवा आने से वाहन क्षतिग्रस्त, चालक घायल
गोपेश्वर (चमोली)। निजमुला घाटी में सोमवार को काली चट्टान पर यकायक भू-स्खलन होने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। निजमुला घाटी में काली चट्टान आवाजाही के लिए खतरनाक बना हुआ है। बार-बार सड़क बाधित होने के कारण लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। निजमुला घाटी के 12 से अधिक गांवों को जोड़ने वाली बिरही-निजमुला सड़क पर काली चट्टान पर अचानक भू-स्खलन होने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में वाहन चालक जख्मी हो गया। गनीमत रही वाहन में कोई अन्य सवार नहीं था। चट्टान से कई पत्थर एक साथ सड़क पर आ गए। इससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इससे पहले भी एक सप्ताह तक सड़क मलवा और बोल्डर आने से बाधित रहा। काली चट्टान के ट्रीटमेंट की दिशा में अभी तक कोई काम शुरू नहीं हो पाया है। ब्रिडकुल के अधीन वाली इस सड़क को राम भरोसे छोड़ा गया है। ब्रिडकुल के अधिकारियों का कहना है कि चट्टान पर अभी भी बोल्डर मलवा अटके हैं। पहले इन्हें निकाला जाएगा इसके बाद ही चट्टान को ट्रीटमेंट किया जाएगा।
Post Comment