वाहन ने कुचला दो कांवडि़यों को , हालत गंभीर

वाहन ने कुचला दो कांवडि़यों को , हालत गंभीर

हरिद्वार से गंगाजल लेकर निकले दो कांवडि़यों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए दोनों कांवडि़यों को काशीपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक यूपी के रामपुर तहसील के मोहम्मदनगर गांव निवासी अनिल उर्फ सूरज पुत्र ओमप्रकाश व संजय अन्य कावडि़यों के साथ गंगाजल लेने हरिद्वार गए थे। जहा पीछे से आ रहे किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होते ही आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना अन्य कांवडि़यों ने पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों कांवडि़यों को काशीपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। फिलहाल, घायल कांवडि़यों का इलाज मुरादाबाद रोड स्थित संजीवनी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में चल रहा है।

Post Comment

You May Have Missed