*रात को हुआ वाहन दुर्घटनाग्रस्त, लेकिन किसी को नहीं चला पता, सुबह से शुरू हुआ पुलिस का रेस्क्यू*
*रात को हुआ वाहन दुर्घटनाग्रस्त, लेकिन किसी को नहीं चला पता, सुबह से शुरू हुआ पुलिस का रेस्क्यू*
गोपेश्वर।
चमोली जनपद के कर्णप्रयाग से गैरसैंण मोटर मार्ग पर खेती गांव के समीप भगोड़ा गदेरे में 15 सीटर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। वाहन में एक सवार के मृत्यु की सूचना है। वाहन करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिरी है। वाहन देर रात को खाई में गिरा है। रात होने के कारण घटना का पता नहीं चल पाया, रविवार को सुबह रेस्क्यू अभियान शुरू हुआ है।
Post Comment