हरेला के पूर्व दिवस पर विभिन्न विभागों और संस्थाओं ने रोपे पौध
गोपेश्वर/पोखरी (चमोली)। हरेला के पूर्व दिवस पर रविवार को चमोली जिले के विभिन्न स्थानों पर वन विभाग और स्वयं सेवी संस्थाओं की ओर से पौधरोपण कर पर्यावरण को संरक्षित करने का संकल्प लिया।
चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के जीरो बैंड के आसपास खाली पडी भूमि पर संकल्प अभियान के तहत हरेला पर्व के पूर्व दिवस पर पूर्व विधायक एवं पर्यावरण प्रेमी स्व. कुंवर सिंह नेगी की याद में पीपल सहित अन्य प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा, सुशीला सेमवाल, मनोज तिवारी, खुशाल सिंह नेगी,चंद्रकला बिष्ट, विनय सेमवाल, सीपी कुनियाल, प्रदीप बिष्ट, ऊषा रावत, विनय डिमरी, अरविंद नेगी, योगेंद्र बिष्ट, ज्ञानेंद्र खंतवाल, राकेश गैरोला, बृजमोहन रावत, दिनेश तिवारी आदि मौजूद थे।
इधर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं हिमाद समिति के संयुक्त तत्वावधान में कपीरी क्षेत्र के बड़सोली एवं कंडारा गांव में हरेला पर्व के तहत पौधरोपण किया गया। जिसमें फलदार पौधों के साथ ही चारापत्ति के पौधों का रोपण किया गया। साथ ही पौधों के संरक्षण का सकल्प भी लिया गया। इस मौके पर हिमाद के सचिव उमाशंकर बिष्ट, रोहित रावत, नरेश रावत, समूह सदस्य अंजू देवी, कलावती देवी, तनुजादेवी, संगीता देवी, बडसोली के समूह सदस्य मंजू देवी, पूनम देवी, बिंदु देवी आदि मौजूद थे।
वहीं चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के नागनाथ रेंज की ओर से नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत की अध्यक्षता में उडामांडा में चार सौ से अधिक विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया। नगर पंचायत ने सभी से हरेला महोत्सव पर अधिक से अधिक पौध रोपण करें पर्यावरण का स्वच्छ और हरा भरा बनाने में सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी, सभासद समुद्रा देवी, एडवोकेट श्ररण सती, अनुभाग अधिकारी आनंद सिंह रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुभाष रावत, सरपंच निर्मला रावत, मदन सेमवाल, अमित मैठाणी, सचिन सिलोडी, संदीप कण्डारी, पूजा रावत, दीपा चैहान, मोहनसिंह बत्र्वाल, नरेंद्र रावत, सुरेन्द्र सिंह, उमेद सिंह आदि मौजूद थे।
Post Comment