उत्तरकाशी : भाजपा ने नगर निकायो के चुनाव को लेकर की तैयारी शुरु

उत्तरकाशी : भाजपा ने नगर निकायो के चुनाव को लेकर की तैयारी शुरु

उत्तरकाशी(कीर्तिनिधि सजवाण):  नगर पालिका व नगर पंचायतों के संभावित अध्यक्ष एवं सभासद प्रत्याशियों पर भाजपा संगठन स्तर पर विचार विमर्श किया गया। जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र राणा,जिला प्रभारी नीरू देवी गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान एवं संबंधित मण्डल अध्यक्ष की टीम ने कार्यकर्ताओं की दावेदारी जानी और अलग अलग चर्चा की गई। अगले चरण में पर्यवेक्षकों एवं जमीनी सर्वे के आधार पर उम्मीदवारों का पैनल तैयार किया जायेगा। जिला अध्यक्ष  सत्येन्द्र सिंह राणा ने कहा, सभी निकायों को एकतरफा जीतने की दृष्टि से हम तैयारियों को अंजाम दे रहे हैं। 
पार्टी कार्यालय ज्ञानसु उतरकाशी में जिला अध्यक्ष  सत्येन्द्र सिंह राणा, प्रदेश उपाध्यक्ष जिला प्रभारी श्रीमती नीरू देवी विधायक गंगोत्री  सुरेश चौहान ने मण्डल इकाईयों से निकाय चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें पार्टी के सभी सांगठनिक मंडलों के अध्यक्ष, समेत संबंधित निकाय के पार्टी विधायकों एवं मण्डल अध्यक्ष ने जिलेवार प्रतिभाग किया। जिसमें नेतृत्व ने उनसे अपने अपने विधानसभा, मण्डल एवं निकाय के अंतर्गत आने वाली नगरपालिकाओं एवं नगर पंचायतों को लेकर चुनाव तैयारियों की जानकारी ली। साथ ही सभी सामाजिक, क्षेत्र एवं वर्गों को देखते हुए सक्रिय इच्छुक प्रत्याशियों को लेकर चर्चा की गई।
इस दौरान जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह राणा ने मीडिया से बातचीत में कहा, पार्टी सभी निकायों की जीतने की दृष्टि से अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है। आज हमने मण्डलवार एवं निकायवार स्थानीय राजनैतिक और सामाजिक समीकरणों पर फीड बैक लिया और चुनाव की दृष्टि से बेहतर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की। अब आगे निकाय चुनाव की घोषणा के साथ, सभी जगह पार्टी पर्यवेक्षक भेजे जाएंगे जो स्थानीय कार्यकर्ताओं, जनता और इच्छुक प्रत्याशियों के नामों का पैनल तैयार करेंगे। वहीं पार्टी प्रत्याशियों के चयन में सहायता हेतु जमीनी सर्वे भी कराएगी। तीनों तरीके के समन्वय से सामने आए नामों का पैनल तैयार किया जायेगा। जिसे प्रदेश पार्लियामेंट्री बोर्ड के माध्यम से केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा, जिनके द्वारा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी। उन्होंने दावा किया कि विगत निकाय चुनावों में कुछ सीटों पर जो कर कसर रह गई थी, भाजपा इस बार सौ फीसदी तैयारी के साथ आगे बढ़ रही है। इस अवसर पर जिला प्रभारी नीरू देवी ने कहा हम हमेशा हर चुनाव के लिए तैयार रहते हैं, गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कहा की नगर पालिका परिषद नगर पंचायतों में भी जनता का आशी्वाद मोदी और धामी जी के विकास कार्यों पर हमें मिलने वाला है हमारे कार्यकर्ता एकजुटता से निकाय चुनाव में ऐतिहासिक जीत प्राप्त करेंगे।
इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री राम सुंदर नौटियाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सूधा गुप्ता, बड़कोट से अतोल सिंह रावत, पूर्व अध्यक्ष भाजपा अमीर चंद शाह, पूर्व ‌नगर पंचायत अध्यक्ष नौगांव शशि मोहन सिंह राणा, वरिष्ठ भाजपा नेता जयवीर सिंह चौहान, जिला महामंत्री नागेंद्र सिंह चौहान, पवन नौटियाल, राजेन्द्र सिंह गंगाडी, उपेन्द्र सिंह असवाल, प्रवीण रावत, विनोद रावत सहित सैकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद थे।




Previous post

सीओ विवेक कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने ओवरलोड गन्ने से भरी 09 ट्रैक्टर ट्रॉली व नियमों का उल्लंघन कर चल रहे 13 दोपहिया वाहनों को किया सीज

Next post

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी साकार कर रही है घर का सपना, योजना के दूसरे चरण में अब उत्तराखंड के लोगों को मिलेगा अधिक अनुदान

Post Comment

You May Have Missed