*बरेली के एयरफोर्स परिसर में उत्तराखंड के जवान ने गोली मारकर की खुदकुशी*

*बरेली के एयरफोर्स परिसर में उत्तराखंड के जवान ने गोली मारकर की खुदकुशी*

*बरेली के एयरफोर्स परिसर में उत्तराखंड के जवान ने गोली मारकर की खुदकुशी*

बरेली।

एयरफोर्स स्टेशन त्रिशूल में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात डीएससी के जवान ने ड्यूटी के दौरान एके 47 गन से सीने में गोली मारकर खुदकुशी कर ली। गोली उनके सीने को चीरकर आरपार हो गई। मौके पर पहुंची इज्जतनगर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवालों को सौंप दिया है।

उत्तराखंड में जिला बागेश्वर की तहसील कांडा के गांव गनेशपुर निवासर 56 वर्षीय जगदीश राम पुत्र लक्ष्मण राम बटालियन 516 डीएससी में नायक के पद पर तैनात थे। इन दिनों वह एयरफोर्स स्टेशन त्रिशूल में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात थे और परिसर में बने आवास में ही रहते थे। रविवार को एयरफोर्स परिसर में दाहिनी ओर स्थित पोस्ट पर उनकी ड्यूटी थी। इसी दौरान सुबह करीब चार बजे उन्होंने अपनी एके 47 गन से सीने में दाहिनी ओर गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर वहां हड़कंप मच गया और सभी उसी ओर दौड़ पड़े। देखा तो जगदीश राम खून से लथपथ पड़े थे और पास ही एके 47 गन पड़ी थी। गोली लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद उनकी बटालियन के प्लाटून कमांडर दीगर सिंह की ओर से इज्जतनगर पुलिस को घटना की सूचना दी गई। कुछ ही देर में इंस्पेक्टर अरुण श्रीवास्तव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया। एयरफोर्स की ओर से जगदीश राम के परिवार वालों को भी सूचना दे दी गई। पोस्टमार्टम में उनके सीने में गोली आरपार होने की पुष्टि हुई है। सुसाइड नोटस की भी चर्चा है।

Previous post

*गमगीन माहौल में हुआ पिता पुत्र का अंतिम संस्कार, हर एक सख्श की आंखों में थे आंसू, मां और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल*

Next post

*11 अक्टूबर को होंगे हेमकुंड के कपाट बंद,अभी तक डेढ़ लाख से अधिक यात्री कर चुके हैं दर्शन*

Post Comment

You May Have Missed