अपडेटः बदरीनाथ हाइवे दुर्घटना के छह लापता में तीन के शव बरामद, तीन की खोज जारी

अपडेटः बदरीनाथ हाइवे दुर्घटना के छह लापता में तीन के शव बरामद, तीन की खोज जारी

ऋषिकेश। रविवार की तड़के सोनप्रयाग से ऋषिकेश की ओर जा रही एक मैक्स वाहन जिसमें 11 लोग सवार थे। अनियंत्रित होकर मालाकुंडी पुल से आगे आनंद काशी के बीच बदरीनाथ हाइवे पर गंगा नदी की ओर खाई में जा गिरी था। दुर्घटना में पांच घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में ले जाया गया है जबकि लापता छह लोगों में से तीन के शव बरामद हुए है जबकि तीन की खोज जारी है।

बरामद शवों का विवरण

रवि पुत्र कोरमा राव निवासी बोधन राजन मंडलम विजयनगर आंध्र प्रदेश उम्र 35 वर्ष
सौरभ पुत्र अज्ञात निवासी शिवपुरा बिहार 25 वर्ष
अभिजीत पुत्र पुत्र देवकराम निवासी मौजपुर शाहदरा दिल्ली उम्र 25 वर्ष

लापता यात्रियों का विवरण

अंकित सिंह राणा पुत्र मंगल सिंह राणा निवासी ग्राम बड़ासू फाटा पाटा उखीमठ रुद्रप्रयाग, चालक
अतुल पुत्र पुत्र विनोद निवासी सरना जिला शिवपुरा बिहार उम्र 24 वर्ष
अक्षय पुत्र मनोज निवासी वरविद्या दर्शनी जिला शिवपुरा बिहार उम्र 28 वर्ष।

एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम,पोस्ट ढालवाला

निरीक्षक कविंद्र सजवाण
हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, किशोर कुमार, मातवर सिंह, नितेश, चंदन,मनमोहन, अमित,

एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम ,पोस्ट ब्यासी

एसआई नीरज चैहान
संतोष, मुकेश, मनोज,भूपेंद्र, विनय, रविन्द्र

Previous post

जिलाधिकारी ने अधिकारियों की टीम के साथ 16 किलोमीटर पैदल ट्रैकिंग करते हुए घेस-बगजी-नागड़ ट्रैक पर पर्यटक सुविधाओं का किया निरीक्षण

Next post

11 व 12 को मौसम विभाग द्वारा अत्यन्त भारी वर्षा व गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना व्यक्त की गयी

Post Comment

You May Have Missed