केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा ने किया सहकारिता मेला 2025 का शुभारंभ, स्थानीय उत्पादों और उद्यमियों को मिलेगा मंच

केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा ने किया सहकारिता मेला 2025 का शुभारंभ, स्थानीय उत्पादों और उद्यमियों को मिलेगा मंच

बागेश्वर  : सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री, भारत सरकार अजय टम्टा ने नुमाइशखेत में सहकारिता मेला 2025 का दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होंने दीन दयाल उपाध्याय योजनांतर्गत 27 काश्तकारों को 31.50 लाख रुपए के ब्याज रहित ऋण के चैक और सहकारी समिति डंगोली और गरुड़ को माइक्रो एटीएम प्रदान किए ।

सहकारिता मेला के उद्घाटन अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अजय टमटा ने कहा कि मेले का उद्देश्य स्थानीय उद्यमियों, महिला स्वयं सहायता समूहों एवं पारंपरिक उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि बागेश्वर जनपद कीवी उत्पादन में प्रथम स्थान पर होने के साथ ही मत्स्य पालन, अचार-नमकीन निर्माण तथा तांबे के बर्तनों के निर्माण में भी अग्रणी है। मेले में स्थानीय कलाकारों, बच्चों एवं महिलाओं को अपनी प्रतिभा एवं उत्पादों को प्रदर्शित करने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने बताया कि कार्यशालाओं के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें स्टार्टअप के लिए प्रेरित किया जाएगा।

जिलाधिकारी आशीष भटगाईं ने कहा कि सहकारिता आत्मनिर्भरता का सशक्त माध्यम है। जनपद में कीवी, ट्राउट फिश, शहद एवं सुगंधित पौधों का उत्पादन हो रहा है। सहकारिता मॉडल के माध्यम से ब्रांड वैल्यू बढ़ाकर आर्थिक लाभ कमाया जा सकता है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को सहकारिता से जोड़ने व योजनाओं का लाभ उठाने के निर्देश दिए।

संयुक्त राष्ट्र संघ ने 2025 को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया है, जिसका मुख्य विषय “सहकारिताएँ एक बेहतर विश्व का निर्माण करती हैं” है। उत्तराखंड सहकारिता विभाग द्वारा इस वर्ष सभी जनपदों में “सहकारिता मेलों का आयोजन किया जा रहा है, बागेश्वर में पांच दिन तक चलने वाले मेले की थीम सहकारिता से पर्वतीय कृषि है। मेले का उद्देश्य सहकारी संस्थाओं, स्वयं सहायता समूहों, किसान उत्पादक संगठनों तथा अन्य ग्रामीण उद्यमियों को एक मंच प्रदान करना है, जहाँ वे अपने उत्पादों का प्रदर्शन एवं विपणन कर सकें।

मेले में स्थानीय व ग्रामीण उत्पादों की प्रदर्शनी व बिक्री, महिला स्वयं सहायता समूहों की भागीदारी, किसान उत्पादक संगठनों द्वारा जैविक उत्पादों का स्टॉल ,सहकारी बैंकों, डेयरी, हथकरघा व हस्तशिल्प की प्रदर्शनी, सरकारी योजनाओं की जानकारी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम व लोकनृत्य प्रस्तुतियाँ दी जा रही हैं।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या, बागेश्वर विधायक पार्वती दास, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विशाखा खेतवाल,नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल,भाजपा महामंत्री कुंदन सिंह परिहार, जिला अध्यक्ष भाजपा प्रभा गड़िया, पूर्व मंत्री बलवंत सिंह भौंरयाल, संजय जगाती सहित मुख्य विकास अधिकारी आर सी तिवारी मौजूद रहे।

Previous post

श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी में खेलोत्सव 2025 का भव्य आगाज, 13 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक आयोजित होंगी कई खेलकूद प्रतियोगिताएं

Next post

डांडागांव छानी से टटाऊ महाविद्यालय तक जल्द स्वीकृत होगा सड़क एवं पूल निर्माण कार्य, यमुनाघाटी मे विभिन्न सड़कों के निर्माण के मुद्दे पर सीएम से मिले चौहान

Post Comment

You May Have Missed