आफतः कहीं पानी को तरसते लोग तो कहीं घरों में घूस रहा मलवा
नगरवासियों ने किया जल संस्थान व लोनिवि अधिकारियों का घेराव
गोपेश्वर (चमोली)। लगातार हो रही बारिश चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर वासियों के लिए आफत बनी हुई है। सड़क की नालियों का उचित रखरखाव न होने से कहीं बरसात का पानी मलवा सहित लोगों के घरों में घूस रहा है तो कहीं पर पानी की आपूर्ति ही सही ढंग से नहीं हो पा रही है। जिसको लेकर नगरवासियों ने गुरूवार को अधिशासी अभियंता लोनिवि ओर जल संस्थान का घेराव कर ज्ञापन सौंपा।
महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष उषा रावत, ब्लाॅक अध्यक्ष गोविंद सजवाण, नगराध्यक्ष योगेंद्र बिष्ट, संदीप झिक्वाण का कहना है कि पठियालधार-वैतरणी मोटर मार्ग पर नालियों की सफाई व्यवस्था न होने के कारण इस पूरे मार्ग पर नालियों में मलवा जमा हुआ है। जो आजकल लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। बुधवार की रात्रि को हुई भारी बारिश के कारण इस नाली का मलवा पपडियागां में जा घूसा जिससे लोग काफी परेशान है, वहीं दूसरी ओर नगर क्षेत्र के हल्दापानी, लाॅ कालेज, पठियालधार, पपडियाणा, टीवी अस्पताल में पानी की आपूर्ति सुचारू न होने के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होने बताया कि इस संबंध में उन्होंने अधिशासी अभियंता जल संस्थान और लोनिवि का घेराव कर उनको ज्ञापन सौंपकर नगरवासियों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की है। जिस पर दोनों ही अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इन समस्याओ का समाधान कर लिया जाएगा।
Post Comment