डीएम नितिका खण्डेलवाल के निर्देशन में आपदा प्रभावित रगड़ और कुंड गांवों में हेली सेवा के माध्यम से पहुँचाया खाद्यान्न

डीएम नितिका खण्डेलवाल के निर्देशन में आपदा प्रभावित रगड़ और कुंड गांवों में हेली सेवा के माध्यम से पहुँचाया खाद्यान्न

टिहरी : जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल के निर्देशन में आपदा प्रभावित क्षेत्र रगड़ गांव एवं कुंड के लिए हेली सेवा के माध्यम से खाद्यान्न उठान कार्य का कार्य किया जा रहा है। जिला पूर्ति अधिकारी टिहरी गढ़वाल मनोज डोभाल ने बताया कि उनके विभाग द्वारा आज शनिवार को तहसील धनोल्टी क्षेत्रान्तर्गत आपदा प्रभावित क्षेत्र रगड़ गांव एवं कुंड के लिए हेली सेवा के माध्यम से खाद्यान्न उठान कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक कुंड के लिए गेहूं, चावल एवं नमक सहित 16 कुंटल का खाद्यान्न उठान कर लिया गया है। इसी प्रकार 32 कुंटल का खाद्यान्न उठान का कार्य रगड़ गांव के लिए शाम तक कर लिया जाएगा। इस मौके पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विवेक शाह, खाद्य पूर्ति निरीक्षक हिमानी गैरोला, पूर्ति सहायक विनीत सेमवाल आदि अन्य मौजूद हैं।

Previous post

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर 326 मेधावी बालिकाओं को प्रदान किए स्मार्टफोन

Next post

सरस मेले में महिला सशक्तिकरण, जेण्डर, घरेलू हिंसा, बाल संरक्षण एवं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ विषयों पर गोष्ठी आयोजित

Post Comment

You May Have Missed