गंगनहर में डूबे गंगाजल लेकर जा रहे दो कांवडि़ए

गंगनहर में डूबे गंगाजल लेकर जा रहे दो कांवडि़ए

हरिद्वार। दो कांवडि़यों के गंगनहर में डूबने की खबर है। दोनों कांवडि़यों की तलाश जारी है। जिले के रुड़की कोतवाली अन्तर्गत अलग-अलग क्षेत्रों में यह हादसा हुआ।

मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के मीठापुर बदरपुर निवासी लक्की उम्र 18 वर्ष अपने दोस्त नितिन के साथ हरिद्वार आया था। बताया जा रहा है कि दोनों दिल्ली वापसी के वक्त रुड़की में आराम के लिए दोनों गंगनहर के किनारे बनी पटरी पर सो रहा थे, जहां सोते समय लक्की अचानक पटरी से नीचे गिर गया। मौके पर मौजूद लोगों ने लक्की को बचाने का प्रयास किया, लेकिन उससे पहले ही लक्की आंखों से ओझल हो गया। पुलिस ने लक्की के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है, लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है।

वहीं दूसरी ओर दिल्ली के गोविंदपुरी निवासी शिवम पुत्र चंद्र बहादुर उम्र 24 वर्ष अपने दोस्त दीपक, सन्नी, संजय, वरुण, अर्जुन के साथ हरिद्वार से कावड़ लेकर जा रहा था। बताया जा रहा था कि कुछ देर आराम के लिए शिवम सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र रूड़की के नगर निगम पुल के पास गंगनहर किनारे बनी पटरी पर बैठकर चाय पी रहा था, इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसला और वह नीचे गंगनहर में गिर गया। मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसका भी कोई अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। दोनों घटनाओं में कांवडि़यों की तलाश जारी है।

Post Comment

You May Have Missed