*स्कूलों में दो दिन अवकाश घोषित*

*स्कूलों में दो दिन अवकाश घोषित*

बच्चों को निवाला बनाने वाले गुलदार को मारने के आदेश। स्कूलों में दो दिन अवकाश घोषित

श्रीनगर।

उत्तराखण्ड के मैदानी इलाकों के साथ-साथ पर्वतीय क्षेत्र में भी गुलदार का आतंक लगातार जारी है। इस वन्य जीव द्वारा आए दिन लोगों पर हमला किया जा रहा है। अब यह खूंखार जानवर दहशत का पर्याय बनता जा रहा है।

बीते रोज श्रीनगर के खिर्स ब्लॉक में दो अलग-अलग जगहों पर गुलदार ने दो बच्चों को अपना निवाला बना दिया। घटना के बाद प्रशासन ने स्कूलों में दो दिन के अवकाश की घोषणा कर दी है। इस अवकाश की घोषणा के तहत इलाके के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय दो दिन तक बंद रहेंगे।

ग्वाड़ गांव में वन विभाग ने 5 ट्रैप कैमरे लगाने के साथ गुलदार को पकड़ने के लिए 1 पिंजरा लगा दिया है। इसके साथ साथ श्रीनगर में ग्लास हाउस ओर हाइडिल कॉलोनी में एक एक पिंजरे लगाए गए हैं। इसके साथ साथ मृतक दोनों बच्चों के परिजनों को 6-6 लाख रुपये के मुआवजे की व्यवस्था करने की कार्रवाई वन विभाग ने शुरू कर दी है।

बताते चलें कि रविवार का दिन पौड़ी जनपद के लिए दुखद भरा रहा। यहां दो घटनाओं ने सभी को सदमे में डाल दिया। ग्वाड़ गांव में 11 साल के अंकित पर गुलदार ने हमला कर उसकी जान ले ली।

लोग इस सदमे से उबरे भी नहीं थे कि श्रीनगर में रात्रि 9 बजकर 30 मिनट पर करीब 4 साल के अयान को गुलदार घर के आंगन से उठा ले गया और उसको मार डाला। घटनाओं के बाद स्थानीय लोगों में बेहद आक्रोश है।

Post Comment

You May Have Missed