ITBP कैंप गोचर में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी, मसूरी से आए 25 आईएएस, आईपीएस एवं आईएफएस प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण सम्पन्न

ITBP कैंप गोचर में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी, मसूरी से आए 25 आईएएस, आईपीएस एवं आईएफएस प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण सम्पन्न

चमोली : लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी, मसूरी से आए 25 आईएएस, आईपीएस एवं आईएफएस प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 08वीं वाहिनी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस कैंप गोचर, चमोली में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को 08वीं वाहिनी आईटीबीपी एवं 15वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के जवानों द्वारा आपदा प्रबंधन से संबंधित आधुनिक उपकरणों की जानकारी दी गई।प्रशिक्षण के दौरान जवानों ने रोप रेस्क्यू तकनीक का प्रदर्शन किया, जिसमें किसी बहुमंजिला भवन से आपदा के समय फंसे हुए व्यक्ति को सुरक्षित ऊपर या नीचे निकालने की विधियों को समझाया गया। प्रशिक्षार्थियों ने इन तकनीकों को व्यवहारिक रूप से सीखते हुए स्वयं भी अभ्यास किया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सिविल सेवाओं के भावी अधिकारियों को आपदा प्रबंधन, बचाव एवं राहत कार्यों की वास्तविक समझ प्रदान करने की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण रहा।
Previous post

शहरी क्षेत्रों की सड़कें भी शीघ्र होंगी गड्डामुक्त, सर्वे कार्य शुरू

Next post

सीएम धामी ने ईगो को ठुकरा साहसिक फैसलों से साबित किया बड़ा कद, प्रशासन की चिंता और पर्सनल ईगो को नहीं होने दिया राजकाज पर हावी

Post Comment

You May Have Missed