हरियाणा से लापता हुई तीन किशोरियां बरामद, पुलिस ने किया परिजनों के सुपुर्द
लापता हुई तीन किशोरियों को 6 दिनों बाद पुलिस ने हरियाणा के अलग-अलग शहरों से बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस के मुताबिक बीते 3 जुलाई को कोतवाली रायवाला क्षेत्र निवासी महेन्द्र ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री मोनिका (20 बर्ष) बिना बताये घर से कहीं चली गयी है। वहीं 5 जुलाई को रायवाला निवासी सतीश ने अपनी नाबालिक पुत्रियों रोशनी (16 वर्ष) व माफी (18 वर्ष) काल्पनिक नाम की गुमशुदगी दर्ज कराई। गुमशुदगी के दोनों मामलों को तत्काल दर्ज करते हुए कोतवाली प्रभारी पीसीएस (ट्रेनी) जितेन्द्र मेहरा ने तीनो गुमशुदा किशोरियों की सकुशल बरामदगी के लिए टीमों का गठन कर किशोरियों के घरों के आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज चौक किए गए, साथ ही किशोरियों की फोटो पंपलेट जिले व जिले के बाहर भी भेजे गए।
कई दिनों की भाग दौड़ व किशोरियों की मोबाईल लोकेशन के आधार पर पुलिस को आखिरकार किशोरियों के हरियाणा प्रदेश में होने की जानकारी मिली। जिस पर पुलिस टीम को हरियाणा भेजा गया। जहां से तीनों किशोरियों को पुलिस ने बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
Post Comment