महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने पर रहेगा जोर

महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने पर रहेगा जोर

गैरसैण (चमोली)। चमोली जिले के गैरसैण के मेहलचौंदी में आयोजित मां गंगा स्वायत सहकारिता की आम बैठक में महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने पर जोर दिया गया।

मेहलचौरी में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका के तहत गठित  ग्रामोत्थान परियोजना के तहत मां गंगा स्वायत सहकारिता मेहलचौंरी की आम बैठक में महिलाओं को सरकार की योजनाओं से आच्छादित कर लखपति दीदी बनाने का संकल्प लिया गया। खंड विकास अधिकारी पवन सिंह कंडारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सरकारी योजनाओं से महिलाओं को आच्छादित कर आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया गया। आजीविका समन्वयक मनोज रावत ने परियोजना की जानकारी देते हुए बताया कि व्यक्तिगत उद्यम अल्ट्रा पुअर के साथ तमाम गतिविधियां संचालित करते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ महिलाओं तक पहुंचाने के उद्देश्य से ही योजनाओं का धरातल पर उतरा जा रहा है। इस दौरान लेखाकार आशा कंडारी ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। ग्राम संगठन के पदाधिकारियों में इस दौरान निदेशक मंडल का चयन भी किया। इसके तहत रंजू देवी को अध्यक्ष मंजू देवी को सचिव, मंजू देवी को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इस दौरान उप समितियों का भी गठन कर सहकारिता की आगामी कार्ययोजना के तहत प्रस्ताव पारित किए गए। 

कलस्टर अध्यक्ष रंजू देवी ने सभी सदस्यों का आभार जताया। इस दौरान बैठक में सहकारिता की काजल, आशा कंडारी, कविता देवी, लक्ष्मी देवी, दीप्ति मेहरा, कृषि विभाग के उपेंद्र सिंह रावत एसबीआई के शाखा प्रबंधक अनिल गिरी पशुपालन विभाग के गंगा सिंह बिष्ट, दीपक नेगी, एमएंडडी शिवम पोखरियाल समेत तमाम महिलाएं और आजीविका मिशन से जुड़े लोग मौजूद रहे।

Previous post

“शिक्षण एवं अनुसंधान में कृत्रिम बुद्धिमत्ता का एकीकरण – भविष्य के लिए एक अभिनव शिक्षण पद्धति” विषय पर संकाय विकास कार्यक्रम आयोजित

Next post

जिला पंचायत सदस्य अमित मैखंडी ने बांटी राहत सामग्री

Post Comment

You May Have Missed