सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष रहेगा जारीः सीटू

सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष रहेगा जारीः सीटू

सीटू के जिलाध्यक्ष बने राजेंद्र सिंह नेगी

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में रविवार को सीटू के जिला सम्मेलन संपन्न हुआ। इसमें नई कमेटी का गठन करते हुए राजेंद्र सिंह नेगी को अध्यक्ष तथा जितेंद्र मल्ल को महामंत्री पद पर निर्वाचित किया गया। जिला मुख्यालय गोपेश्वर में आयोजित सीटू के जिला सम्मेलन में नई कमेटी का गठन किया गया। इसके तहत राजेंद्र नेगी को अध्यक्ष, जितेंद्र मल्ल को महासचिव,  मदन मिश्रा व देवेंद्र खनेडा को उपाध्यक्ष, भारती राणा व मिलन भंडारी को सचिव तथा धीरज नेगी को कोषाध्यक्ष पद पर सर्वानुमति से निर्वाचित घोषित किया गया।

राजपाल कन्याल नगर में आयोजित सम्मेलन में किशन सिंह रावत ने संगठन का झंडा फहरा कर कार्यक्रम की शुरूआत की। मदन मिश्रा, जितेंद्र मल्ल तथा भारती राणा के अध्यक्षीय मंडल में आयोजित संम्मेलन का प्रदेश अध्यक्ष व पर्यवेक्षक राजेंद्र सिंह नेगी ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि देश में सरकारों द्वारा मजदूर विरोधी नीतियां चलाई जा रही है। इसका डटकर मुकाबला कर ही संगठन को मजबूत किया जा सकता है। उनका कहना था कि सरकार देशी पूंजीपतियों व विदेशी कॉर्पोरेट घरानो के पक्ष में नीतियां बना रही है। आम गरीब, मजदूर तथा किसानों का बुरी तरह से शोषण किया जा रहा है। सरकारी विभागों में नियुक्तियों पर प्रतिबंध लगा है। ठेके पर अस्थाई नियुक्तियां कर युवाओं का भविष्य बर्बाद किया जा रहा है।

सम्मेलन में  श्रमिक विरोधी चार श्रम कोडो और बढ़ती बेरोजगारी के विरुद्ध प्रस्ताव पारित किए गए। जनवादी नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष कमलेश गौड़, किसान सभा के जिलाध्यक्ष बस्ती लाल, किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष भूपाल सिंह रावत, जनवादी महिला समिति की जिलाध्यक्ष गीता बिष्ट ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरूद्ध संघर्ष पर जोर दिया। जिला महामंत्री मनमोहन रौतेला ने बिगत तीन वर्षों की रिपोर्ट पेश की।

इस दौरान मदन मिश्रा ने दिवंगत राजपाल कन्याल की मौत पर शोक प्रस्ताव पेश किया। इस अवसर पर सभी नेताओं ने 2 मिनट का मौन रखकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

Previous post

47 करोड़ का फाइनेंशियल फ्रॉड: दून समृद्धि निधि लिमिटेड के निदेशक फरार, 150 एजेंटों ने SSP से लगाई गुहार

Next post

उत्तराखण्ड के IPS अधिकारी लोकेश्वर सिंह का संयुक्त राष्ट्र से संबद्ध अंतरराष्ट्रीय संगठन में चयन

Post Comment

You May Have Missed