कार पर गिरी दीवार तो दूसरी सड़क में समाई

कार पर गिरी दीवार तो दूसरी सड़क में समाई

हरिद्वार। रात से तीर्थनगरी में हो रही लगातार बारिश के चलते सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। रात भर हुई बारिश से दोपहर निजात मिली। बारिश के कारण कई जगहों से जलभराव के नुकसान नुकसान भी हुआ। कई स्थान पर लोगों के घरों में एक बार फिर से बरसात का पानी घुसने से उन्हें समस्याओं से दो-चार होना पड़ा।

कनखल लाटोवाली स्थित गंगा सभा की धर्मशाला के बराबर में बारिश के कारण एक पुराने मकान की दीवार कार के ऊपर पर गिर जाने से वह क्षतिग्रस्त हो गई। उधर पॉश कही जाने वाले कालोनी जुर्स कंट्री में सड़क का एक बड़ा हिस्सा धस जाने के कारण वहां खड़ी एक कार उसमें समां गई। गनीमत रही कि दोेनों ही हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

बारिश के कारण मध्य हरिद्वार पूरी तरह जलमग्न हो गया। भगत सिंह चौक और ज्वालापुर अंडरपास में पानी भरने से आवाजाही ठप हो जाने के साथ ही बाजारों में जलभराव की स्थिति बनी रही। जबकि बारिश की वजह से तापमान कम होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली।

Post Comment

You May Have Missed