*भारत के उप राष्ट्रपति बदरीनाथ पहुंच कर भगवान बदरी विशाल के दर्शन पुलिस , प्रशासन ने की तैयारियां*

*भारत के उप राष्ट्रपति बदरीनाथ पहुंच कर भगवान बदरी विशाल के दर्शन पुलिस , प्रशासन ने की तैयारियां*

*भारत के उप राष्ट्रपति बदरीनाथ पहुंच कर भगवान बदरी विशाल के दर्शन पुलिस , प्रशासन ने की तैयारियां*

गोपेश्वर।

भारत के उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ शुक्रवार को बद्रीनाथ धाम के दर्शन के लिए पहुंचेंगे। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने जानकारी देते हुए बताया कि उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ और भारत की वर्तमान में दूसरी महिला डॉ सुदेश धनखड़ सहित 27 अक्टूबर,2023 को वायु सेना के विशेष विमान से सुबह 10ः30 बजे बद्रीनाथ पहुंचेगे। इसके बाद 10ः45 से 11ः30 बजे तक बद्रीनाथ मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे और 11ः45 बजे बद्रीनाथ से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।

उपराष्ट्रपति के बद्रीनाथ दौरे को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को समस्त अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को बद्रीनाथ धाम एवं गौचर हेलीपैड पर सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य समस्त व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश दिए है। बैठक में पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे, सीडीओ डॉ एलएन मिश्र, एडीएम डॉ अभिषेक त्रिपाठी, सीएमओ डॉ राजीव शर्मा, एसडीएम कुमकुम जोशी सहित सभी संबधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।  

Post Comment

You May Have Missed