बीमार महिला को डंडी में 12 किमी पैदल पहुंचाया अस्पताल

बीमार महिला को डंडी में 12 किमी पैदल पहुंचाया अस्पताल

गोपेश्वर (चमोली)। सड़क मार्ग अवरूद्ध होने के चलते दशोली विकास खंड के ईराणी गांव की एक बीमार महिला को डंडी के सहारे ग्रामीणों ने 12 किमी कंधे पर लादकर जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचा।

एक ओर जहां ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य सुविधा इतनी बदहाल बनी हुई है कि सब भगवान भरोसे चल रहा है वहीं उपर से प्रकृति का प्रकोप इतना भारी है कि लगातार हो रही बारिश से सड़कें जहां-तहां बंद पड़ी है। ऐसे हालातों में यदि ग्रामीण क्षेत्रों में कोई बीमार पड़ जाए तो परिजनों पर क्या गुजरती होगी इसका अंदाजा लगाया जाना मुश्किल भरा है। ऐसे हालात मंगलवार को देखने को मिले जब ईराणी की 32 वर्षीय रामेश्वरी देवी पत्नी राजेंद्र सिंह की अचानक तबीयत खराब हो गई। गांव में समुचित स्वास्थ्य सुविधा न होने और सड़क मार्ग अवरूद्ध होने से ग्रामीणों ने उसे डंडी के सहारे 12 किमी पैदल चलकर मुख्य सड़क तक लाए जहां से उसे अस्पताल पहुंचाया गया। पूर्व प्रधान मोहन नेगी ने कहा कि भारी बारिश के चलते सड़क मार्ग अवरूद्ध होने के कारण बीमार को डंडी के सहारे ग्रामीणों ने मुख्य सड़क मार्ग तक पहुंचाया जहां से उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में  भर्ती किया गया है।

Previous post

केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे निर्माण को मिली मंजूरी, NHML और उत्तराखंड सरकार में समझौता

Next post

देहरादून में दो दिनों से भारी बारिश, अलर्ट मोड में जिला प्रशासन, हर ब्लॉक व  तहसील में मौजूदा स्थिति पर प्रशासन की नजर, डीएम सविन बंसल ले रहे पल पल का अपडेट

Post Comment

You May Have Missed