बरसात ने खोली नालियों की पोल, सड़क पर बहने लगा गंद पानी

बरसात ने खोली नालियों की पोल, सड़क पर बहने लगा गंद पानी

गोपेश्वर (चमोली)। मंगलवार को अपराह्न बाद कुछ समय से लिए जिला मुख्यालय गोपेश्वर में तेज बारीश हुई हालांकि बारीश कुछ समय ही हुई लेकिन इतनी देर में ही बारीश जिला मुख्यालय की सड़कों के किनारे बनी नालियों की सफाई की पोल खोल कर रख दी। बरसात का पानी नालियों में कम और सड़कों पर ज्यादा बहता नजर आ रहा था। जिससे राहगिरों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। मानसून सीजन से पहले प्रशासन बैठकें कर नालियों की साफ सफाई के साथ ही अलर्ट रहने के निर्देश संबंध विभागों को दे रहा था लेकिन विभागों ने शायद इसको गंभीरता नहीं लिया और नतीजा यह है कि जिला मुख्यालय की सड़को के किनारे बने नालियों की सफाई न होने के चलते बरसात का पानी नालियों में कम और सड़क पर ज्यादा बहता हुआ दिख रहा है।

जिला मुख्यालय पर सड़कों के किनारे बनी नालियों में जाले बिछाये गये है ताकि गंदगी अंदर न जाय पर जो कचरा इन नालियों में फंसा है उसे भी बाहर नहीं निकाला जा सकता है ऐसे में नालिया पूरी तरह से जाम हो रखी है और बरसात का पानी दुकानों के और सड़क में घूस रहा है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। मनोज कुमार, भूपेंद्र सिंह, संजय आदि का कहना है कि यदि अभी भी समय रहते नालियों की सफाई नहीं की गई तो आने वाले दिनों में यदि ज्यादा बरसात होती है तो इससे लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

 

Post Comment

You May Have Missed