शिक्षकों की मांग को लेकर बंड क्षेत्र की जनता ने सीईओ कार्यालय पर दिया धरना
गोपेश्वर (चमोली)। जिले के पीपलकोटी बंड क्षेत्र के अभिभावकों ने सोमवार को राजकीय इंटर कालेज गडोरा और पीपलकोटी में शिक्षकों की तैनाती की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली के कार्यालय पर धरना दिया तथा मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। साथ ही चेतावनी की है कि यदि जल्द ही उनकी मांग पूरी नहीं की जाती है तो क्षेत्रीय जनता को आमरण अनशन के लिए विवश होना पड़ेगा।
बंड विकास संगठन के नेतृत्व में आयोजित धरना प्रदर्शन में बोलते हुए संगठन के अध्यक्ष शंभु प्रसाद, पीटीए अध्यक्ष पीपलकोटी हरेंद्र पंवार, गडोरा अनिल जोशी ने कहा कि राजकीय इंटर कालेज गडोरा और पीपलकोटी में काफी लंबे समय से शिक्षकों के पद रिक्त चल रहे है। जिसके चलते छात्रों के पठन पाठन में व्यवधान उत्पन्न हो गया है। उनका कहना था कि इस संबंध में कई बार सीईओ और शासन स्तर तक पत्राचार किया जा चुका है लेकिन उनकी मांग पर कोई समाधान नहीं हो रहा है जिससे क्षेत्रीय जनता में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही उनकी मांग पर कोई गौर नहीं किया जाता है तो एक सप्ताह बाद एसडी मैदान पीपलकोटी में क्रमिक अनशन और जरूरत पड़ी तो आमरण अनशन शुरू किया जाएगा। इस मौके पर शंभु प्रसाद, हरेंद्र पंवार, अनिल जोशी, अतुल शाह, अयोध्या प्रसाद, शंकर प्रसाद, मनोरमा चैधरी, कांती देवी, जयंती देवी, लक्ष्मी देवी, रामेश्वरी देवी, पवित्रा देवी आदि मौजूद थे।
Post Comment