*टी एच डी सी के सी के नव नियुक्त निदेशक ने विष्णु गाढ़ पीपलकोटी विद्युत परियोजना की कार्य प्रगति पर जताया संतोष कहा ऊर्जा उत्पादन से राष्ट्र की प्रगति*
*टी एच डी सी के सी के नव नियुक्त निदेशक ने विष्णु गाढ़ पीपलकोटी विद्युत परियोजना की कार्य प्रगति पर जताया संतोष
कहा ऊर्जा उत्पादन से राष्ट्र की प्रगति*
गोपेश्वर
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के नव नियुक्त निदेशक (तकनीक) ने कहा ऊर्जा के क्षेत्र में भारत की प्रगति दुनिया के लिए उदाहरण साबित हो रही है ।
टी एच डी सी के विष्णुगाड़ पीपल कोटी जल विद्युत परियोजन (वी.पी.एच.ई.पी.) परिसर में अपना कार्य भार गृहण करते हुए निदेशक भूपेंद्र गुप्ता के सम्मान में परिसर में सीआईएसएफ के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया
टी एच डी सी के नव नियुक्त निदेशक का विशेष कार्याधिकारी (परियोजना) आर. एन. सिंह , अजय वर्मा (महा-प्रबंधक, सिविल और एच. एम.) ने निदेशक तकनीकी का परियोजना परिसर मे स्वागत किया। तकनीकी निदेशक भूपेंद्र गुप्ता ने वी.पी.एच.ई.पी. परिसर में परियोजना के निर्माण व विभिन्न कार्यों का निरक्षण किया। इस दौरान विशेष कार्याधिकारी (परियोजना) आर. एन. सिंह और अजय वर्मा (महा-प्रबंधक) ने उन्हें पावर हाउस, टीबीएम और मुख्य बांध स्थल में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति से अवगत कराया।
दौरा के दूसरे दिन दिनांक 04.09.2023 को प्रातः 10:30 बजे परियोजना परिवार द्वारा निदेशक तकनीकी के सम्मान में संजीवनी क्लब में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। विशेष कार्याधिकार (परियोजना) आर. एन. सिंह ने निदेशक का परियोजना की ओर से स्वागत करते हुए कहा कि आपके निर्देशन में परियोजना को नई गति मिलेगी
तकनीकी निदेशक भूपेंद्र गुप्ता गुप्ता ने कहा कठिन परिस्थितियों में भी परियोजना के सभी अधिकारी और कर्मचारी पूरे ऊर्जा और मेहनत से परियोजना के निर्माण में लगे हैं।” विपरीत परिस्थितियों में परियोजना के अबतक के प्रगति पर संतुष्टि जताते हुए उन्होंने कहा, “लक्ष्य चुनौतीपूर्ण है मगर मुझे उम्मीद है कि अगर इसी रफ्तार से काम चलता रहा तो हम ऊर्जा मंत्रालय और हमारे अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक द्वारा तय समय-सीमा पर परियोजना को पूर्ण कर लिया जाएगा।”
इस अवसर पर अजय वर्मा (महा प्रबंधक, सिविल एंड एच. एम. ) ) परियोजना के विभागाध्यक्ष एस. बी. प्रसाद (एच.आर.ए.) के. पी. सिंह (पावर हाउस टी. बी. एम.), प्रेम सिंह रावत (डैम), एस. के. आर्या (ई. &सी), अजय कुमार वाई.एस. चौहान और अविनाश कुमार समेत अन्य सभी वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
Post Comment