युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में मकान की दूसरी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में मकान की दूसरी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

हरिद्वार। औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल की एक कंपनी में कार्यरत एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में दूसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक सिडकुल क्षेत्र की एक कंपनी में कार्यरत 25 वर्षीय युवती कंपनी के पास ही किराए के मकान में रहती थी। बताया कहा जा रहा है कि आज सुबह करीब 12:00 युवती किसी काम से कंपनी से बाहर निकली और अपने कमरे पर चली गई जहां उसने मकान की दूसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। इस घटना से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया आनन-फानन में इसकी सूचना सिडकुल थाना पुलिस को दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया थानाध्यक्ष नरेश राठौर का कहना है कि युवती बिजनौर की रहने वाली थी। युवती ने किन परिस्थितियों में यह कदम उठाया पुलिस इसकी जांच कर रही है। वहीं युवती के परिजनों को सूचना भेज दी गई है। 

Post Comment

You May Have Missed