पीएमजीएसवाई से लोनिवि हो हस्तगत पलसारी-बमियाला मोटर मार्ग के हालत खास्ता
सड़क की हालत सुधारने को अधिशासी अभियंता लोनिवि को सौंपा पत्र
गोपेश्वर (चमोली)। जिले के दशोली विकास खंड की पलसारी-बमियाला मोटर मार्ग पीएमजीएसवाई की ओर से सात माह पूर्व प्रांतीय खंड लोनिवि गोपेश्वर को सौंपी गई है लेकिन सड़क के रखरखाव के कारण सड़क की स्थिति दयनीय बनी हुई है। जिसको लेकर बुधवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने एक ज्ञापन अधिशासी अभियंता लोनिवि को सौंप कर हस्तगत होने के बाद से अब तक की स्थिति की रिपोर्ट देने की मांग की है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य दोगड़ी कांडई अमित कनियाल और पूर्व प्रधान दोगडी कांडई भगत कनियाल का कहना है कि बीते वर्ष नवम्बर माह में पीएमजीएसवाई की ओर से पलसारी-बमियाला मोटर मार्ग को प्रांतीय खंड लोनिवि गोपेश्वर को हस्तांतरित कर दी गई थी लेकिन विभाग की ओर से तब से लेकर अब तक इस मोटर मार्ग के सुधारी करण के लिए कोई उचित कार्य नहीं किया गया है। मोटर मार्ग पर अभी भी गढ्डों का भराव नहीं किया गया है, और न ही स्कबर, दीवाल, क्रैश बरियर जो क्षतिग्रस्त है उनकी मरम्मत की गई है जिससे मोटर मार्ग जोखिम भरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि यदि विभाग की ओर से जल्द की सड़क के सुधारीकरण का कार्य शुरू नहीं किया जाता है तो ग्रामीणों को आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा।
Post Comment