*आपदा प्रभावित गर्मीणों की टूटी आस तो खुद ही बाहुबली बन उठाई बाइक और पहुंचाया सड़क तक*

*आपदा प्रभावित गर्मीणों की टूटी आस तो खुद ही बाहुबली बन उठाई बाइक और पहुंचाया सड़क तक*

*आपदा प्रभावित गर्मीणों की टूटी आस तो खुद ही बाहुबली बन उठाई बाइक और पहुंचाया सड़क तक*

गोपेश्वर।

जनपद चमोली के दशोली विकासखंड के कोंज पोथनी क्षेत्र में बीती 13 व 14 अगस्त को बादल फटने की घटना से लोगों की जान बाल बाल बची हैं।लेकिन दर्जनो गांव की मूल भूत सुविधा सैकड़ो नाली भूमि के साथ-साथ गांव को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग पेयजल लाइन विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। सड़क बंद होने के चलते कई वाहन गांव में ही फंस गए, दो हफ्ते बाद भी गांव में संपर्क मार्ग गांव के सुचारु न होने से अब युवाओं ने अपने वाहनों को गांव से निकलने के लिए स्वयं हिम्मत की है तस्वीरों में आप लोग देख सकते हैं कि किस तरह युवा अपने मोटरसाइकिल को डंडो पर बांधकर कंधों के सहारे मुख्य मार्ग तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं हालांकि प्रशासन का कहना है कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लगातार सड़क पेयजल और विद्युत लाइनों को ठीक करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है लेकिन तस्वीर कुछ और ही बयां कर रही है।

Post Comment

You May Have Missed