चलती कांवडि़ए की बाइक में लगी आग

चलती कांवडि़ए की बाइक में लगी आग

हरिद्वार। यहां कांवड़ लेना आए एक कांवडि़या हादसा का शिकार हो गया। चलती हुई बाइक में अचानक आग लगने से बाइक जलकर राख हो गई। गनीमत रहीं की कांवडि़ए को कोई क्षति नहीं पहुंची।

जानकारी के मुताबिक शनिवार की अलसुबह कनखल के शंकराचार्य चौक पर एक कावडि़ए की मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई। बाइक में आग लगते ही वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने आसपास का स्थान खाली करवाया और फायर कर्मियों को बुलाकर आग पर काबू पाया। जब तक बाइक में लगी आग पर काबू पाया गया, बाइक जलकरर राख हो गई।

Post Comment

You May Have Missed