*भालू ने ग्रामीण को किया बुरी तरह ज़ख़्मी, शोर मचाने पर बची जान*

*भालू ने ग्रामीण को किया बुरी तरह ज़ख़्मी, शोर मचाने पर बची जान*

*भालू ने ग्रामीण को किया बुरी तरह ज़ख़्मी, शोर मचाने पर बची जान*

नारायणबगड,चमोली।

जनपद चमोली के विकास खंड नारायणबगड़ के जुनेर गांव में भालू ने ग्रामीण को शिकार बनाया है।
छोटा भाई सुदर्शन सिंह ने कहा कि देर स्याम रामसिंह उम्र 57 वर्ष को अपनी गौशाला जा रहा था जहाँ पर घात लगाए बैठा भालू ने अचानक हमला कर भाई को बुरी तरह ज़ख़्मी कर दिया। गनीमत यह रही कि घायल रामसिंह के साथ कुछ ही दूरी पर उनका छोटा भाई सुदर्शन सिंह भी साथ चल रहा था जिसके हो हल्ला मचाने पर भालू ने रामसिंह को छोड़ कर भाग गया।
सुदर्शन सिंह की सूचना पर ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह भंडारी और अन्य ग्रामीण घटनास्थल की तरफ गये और घायल व्यक्ति को देर शाम आठ बजे करीब प्राथमिकता स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड़ लेकर आए। जहां पीएचसी के प्रभारी डॉ नवीन चन्द्र डिमरी,फार्मेसिस्ट हरीश पुरोहित द्वारा घायल व्यक्ति के उपचार किया जा रहा हैं । वहीं ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि घटना की सूचना वन विभाग को भी दे गयी है।

Previous post

*पुलिस साईबर सेल ने साईबर ठगी का शिकार हुए व्यक्तियों के खातो में लौटायी 7 लाख से अधिक रुपये की धनराशि*

Next post

*कार्रवाई* *चमोली जिले में 3495 सरकारी भूमि पर अतिक्रमण चिन्हित,524 स्थानों पर हटाये गये 521 लोगों को जारी हुए नोटिस*

Post Comment

You May Have Missed