*पत्रकार विमल के हत्यारोपियों को सजा की उठाई मांग,थराली प्रेस क्लब ने पीएम को भेजा ज्ञापन*
*पत्रकार विमल के हत्यारोपियों को सजा की उठाई मांग,थराली प्रेस क्लब ने पीएम को भेजा ज्ञापन*
थराली।
पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन व प्रेस क्लब थराली के सदस्यों ने एक शोक सभा कर बिहार के पत्रकार विमल यादव को श्रद्धांजलि दी।
मंगलवार को प्रेस क्लब के सदस्यों ने उप जिलाधिकारी थराली के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर पीड़ित परिवार को ₹50 लाख का मुआवजा तथा एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी की मांग की है। इस अवसर पर पार्वतीय पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष पिमोली ने कहा कि पत्रकार विषम भौगोलिक परिस्थितियों में काम अपने परिवार का भरण पोषण करता है और समाज को जागरूक करने के साथ-साथ देश सेवा भी करता है। उन्होंने कहा कि पत्रकार विमल यादव की हत्या के बाद उनके परिवार को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। पत्रकारों ने बिहार सरकार से मांग करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराते हुए आर्थिक सहायता के साथ उनके परिजनों के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाय। कहा कि पत्रकारो का उत्पीड़न सहन नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष थराली राकेश सती, पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष केसर सिंह नेगी, वरिष्ठ पत्रकार रमेश जोशी, रमेश थपलियाल,वर्किग जनर्लिस्ट एशोसिएशन के थराली इकाई के अध्यक्ष मोहन गिरी,संजय कंडारी आदि उपस्थित थे।
Post Comment