*थपलियाल बने नगर पंचायत थराली के ब्रांड एंबेसडर*
*थपलियाल बने नगर पंचायत थराली के ब्रांड एंबेसडर*
गोपेश्वर।
नगर पंचायत थराली ने अधिवक्ता एवं समाजसेवी रमेश चंद्र थपलियाल को ” स्वच्छता ही सेवा ” पखवाड़े के तहत अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। वरिष्ठ अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता रमेश थपलियाल पिछले 25 वर्षों से क्षेत्र में स्वच्छता, वृक्षारोपण, वनाअग्नि सुरक्षा, बुग्याल बचाओ अभियान एवं स्थानीय निकायों के सशक्तिकरण के लिए प्रयासरत हैं। अब नगर पंचायत थराली ने स्वच्छता की उनकी पहल को देखते हुए स्वच्छ भारत मिशन के तहत उन्हें अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। शुक्रवार को नगर पंचायत थराली के अधिशासी अधिकारी टंकार कौशल द्वारा उन्हें ब्रांड एंबेसडर नियुक्त की जाने संबंधी पत्र दिया गया है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता की प्रति जागरूक नागरिकों में से एव बिना स्वयं को प्रचार प्रसार से दूर रखते हुए क्षेत्र में स्वच्छता की प्रति जागरूकता फैलाने वाले व्यक्ति को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने का प्रावधान है। पिछले 25 वर्षों से क्षेत्र में सामाजिक कार्य कर रहे अधिवक्ता रमेश चंद्र थपलियाल को इसी के तहत नगर पंचायत थराली ने अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। जिस पर थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा, पूर्व विधायक प्रो0जीत राम, नगर पंचायत की अध्यक्ष दीपा भारती,थराली की प्रमुख कविता नेगी,देबाल के प्रमुख दर्शन दानू, पूर्व प्रमुख राकेश जोशी,पूर्व प्रमुख सुशील रावत,थराली व्यापार मंडल अध्यक्ष संदीप रावत,भाजपा मंडल अध्यक्ष नंदू बहुगुणा, जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी सहित स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर करते और कहा है कि उन्हें नगर पंचायत थराली ने पिछले 25 वर्षों की सामाजिक कार्यों का को देखते हुए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है, नगर पंचायत द्वारा जिस पारदर्शीता से उनका चुनाव किया गया है वह सराहनीय है। 25 वर्षों से समाज सेवा क्षेत्र में तमाम सामाजिक कार्यक्रमों में अग्रणी रूप से रहने वाले अधिवक्ता रमेश चंद थपलियाल पिछले 25 वर्षों से इस क्षेत्र में स्थानीय निकायों के सशक्तिकरण, उन्हें निःशुल्क विधिक सहायता देने के लिए भी जाने जाते है। स्थानीय स्तर पर चाहे महिला मंगल दल, वन पंचायत सरपंच संगठन,पूर्व सैनिक संगठन, नवयुग मंगल दल,ग्राम पंचायत स्तर पर गठित कई संगठनों के गठन में रमेश थपलियाल ने अहम भूमिका निभाई है। लंबे समय से वह इन निकायों के सशक्तिकरण के लिए प्रयासरत भी है। स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण की में योगदान पर थराली नगर पंचायत में नियुक्त ब्रांड एंबेसडर रमेश सिंह थपलियाल लंबे समय से स्वच्छता पर्यावरण, संरक्षण के लिए कार्य कर रहे हैं। उनकी संस्था जागो हिमालय के द्वारा वह अन्य संगठनों के साथ मिलकर बुग्याल बचाओ अभियान, वृक्षारोपण, जलवायु परिवर्तन को लेकर कार्यशालाएं एवं अन्य कार्य करते हैं ।
इंसेट:-
वर्ष 2014 में आयोजित राजजात यात्रा के बाद सर्वप्रथम बुग्यालों में कचरे की समस्या को लेकर उनकी रिपोर्ट के आधार पर ही सरकार द्वारा वैदनी बुग्याल में कचड़ा निस्तारण का कार्य किसी एजेंसी के माध्यम से कराया गया था। अलग अलग समय पर विभिन्न सामाजिक सनंतनो द्वारा चलाये गए बुग्याल बचाओ अभियानों में भी उनकी सक्रिय भूमिका रही है।
इंसेट:-
वनाअग्नि सुरक्षा के लिए पिछले लंबे समय से वह स्वयं और अपने सहयोगियों के साथ पद यात्रा कर क्षेत्र में लोगों को वनाअग्नि को लेकर जागरूक करते हैं। श्री चंडी प्रसाद भट्ट पर्यावरण संस्थान एवं जागो हिमालय पिछले पांच वर्षों से पिंडर घाटी में अलग-अलग स्थानो पर वना अग्नि को लेकर पदयात्रा उनके नेतृत्व में कर चुका है । इसके सार्थक परिणाम भी पिछले वर्षों में सामने आए हैं। जिन क्षेत्र में पदयात्राएं हुई है वहाँ वना अग्नि की घटनाओं में कमी आई है और महिलाओं ने वन अग्नि की रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई है।
इंसेट:
नवनियुक्त ब्रांड एंबेसडर रमेश चंद्र थपलियाल अपनी लेखनी के माध्यम से भी स्थानीय मुद्दों के लिए एडवोकेसी करते हैं। स्थानीय स्तर पर सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य बड़ी समस्याओं को उनकीं लेखनी ने समाधान तक पहुचाये है।
इंसेट:-
नगर पंचायत में नवनियुक्त ब्रांड मिस्टर रमेश चंद्र थपलियाल ने कहा कि उन्हें काम करना पसंद है। इसलिए वह तमाम प्रचार आदि से दूर रहकर सदैव ही अपने कार्य में लगे रहते हैं । थराली नगर पंचायत में उन्हें ब्रांड एंबेसडर स्वच्छता मिशन के तहत नियुक्त किया है तो उन्हें जिम्मेदारी का एहसास भी है। वह निश्चित रूप से अपने काम में और अधिक तत्परता से लगे रहेंगे। और थराली नगर पंचायत को स्वच्छ और साफ सुथरा बनाने में जो भी सहयोग होगा करेंगे।
Post Comment