*बद्रीनाथ हाईवे अपर चमोली के समीप टेम्पो ट्रैवलर दुर्घटना ग्रस्त *
*बद्रीनाथ हाईवे अपर चमोली के समीप टेम्पो ट्रैवलर दुर्घटना ग्रस्त *
गोपेश्वर
अपर चमोलीके के समीप एक टेम्पो ट्रैवलर फिसलकर सड़क पर गिर गई है। जिसमें 13 लोगों को मामूली चोटें आई हैं और सभी को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय गोपेश्वर ले जाया गया है। एस पी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार तीर्थयात्री बिहार से आए थे। जिन्हे मामूली चोट आई हैं।
Post Comment