शिक्षक जीवनभर अपने ज्ञान से समाज को मजबूत करने का करते हैं कार्य – विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण

शिक्षक जीवनभर अपने ज्ञान से समाज को मजबूत करने का करते हैं कार्य – विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण

कोटद्वार : विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड एवं विधायक कोटद्वार ऋतु खण्डूडी भूषण ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जन्म जयंती के अवसर पर कोटद्वार विधानसभा के बद्रीनाथ–कोटद्वार मार्ग स्थित प्रेक्षागृह में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सेवा समिति द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने भाजपा महामंत्री संगठन अजय कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा एवं अध्यक्ष वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सेवा समिति शैलेंद्र सिंह बिष्ट, जिला प्रभारी भाजपा नवीन ठाकुर, जिला अध्यक्ष भाजपा कोटद्वार राज गौरव नौटियाल, विधायक लैंसडाउन महंत दलीप रावत, महापौर शैलेंद्र सिंह रावत के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने कार्यक्रम में समिति द्वारा कोटद्वार के शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि ” शिक्षक एक ऐसी नौकरी है जो कभी खत्म नहीं होती , उन्होंने कहा एक शिक्षक जीवन भर अपने ज्ञान के माध्यम से लोगों को समाज को सुदृढ़ करने का कार्य कर सकता है । उन्होंने कहा कि शिक्षक के रूप में कार्य किया है तो मुझे ज्ञात है कि शिक्षक सिर्फ बच्चों को पढ़ाई के लिए ही तैयार नहीं करते बल्कि एक अच्छे समाज में कैसे जीवन जीना है यह भी एक शिक्षक का कार्य होता है । उन्होंने कहा यदि आज मैं जो कुछ भी हूं वह मेरे माता पिता और मेरे गुरुजनों का ही सिखाया हुआ और उन्हीं का आशीर्वाद है । विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने महामंत्री संगठन अजय कुमार और अन्य सभी क्षेत्रवासियों के साथ कोटद्वार के विभिन्न विद्यालयों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आनंद लिया ।

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष भाजपा विकासदीप मित्तल, सुनीता कोटनाला, पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत, मंडल अध्यक्ष एवं पार्षद प्रेमा खंतवाल, आशा बलूनी, पार्षद उमेद सिंह नेगी, पार्षद अमित नेगी, हरि सिंह पुंडीर, कुलदीप रावत, गजेंद्र मोहन धस्माना, रजनीश बेबनी सुरेंद्र बिजलवान, मीनू डोबरियाल, गोपाल दत्त जखमोला, बबीता सिंह, अनिल डबराल, कमल नेगी, पार्षद जयप्रकाश ध्यानी, पार्षद अनिल रावत, कमल नेगी,उमेश त्रिपाठी, वीरेंद्र रावत, मीनू डोबरियाल, मनीष भट्ट, पंकज भाटिया, पार्षद राजेंद्र बिष्ट, सतीश गौड़, रीतू चमोली, किरन काला, जयदीप नौटियाल, इमरान, दीपक पांडे, हरि सिंह पुंडीर आदि लोग उपस्थित रहे।

Previous post

एसपी तृप्ति भट्ट का अपराधियों पर कड़ा प्रहार जारी, जीआरपी हरिद्वार ने “बंटी-बबली” सहित तीन शातिर ठग किये गिरफ्तार, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के बहाने करते थे ठगी

Next post

भारत तिब्बत सहयोग मंच समाज के विभिन्न वर्गों को एकजुट करने और सामाजिक विकास को गति देने में निभा सकता हैं महत्वपूर्ण भूमिका – विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण

Post Comment

You May Have Missed