*शिक्षकों का कल से शुरू होगा आंदोलन*
*शिक्षकों का कल से शुरू होगा आंदोलन*
देहरादून।
राजकीय शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में मांगों पर सहमति के बाद भी उन पर अमल न होने पर नाराजगी जताते हुए बुधवार से प्रदेश व्यापी आंदोलन का एलान किया है। पहले दिन 27 को बाजू में काली पट्टी बांधकर बच्चों को पढ़ाएंगे।
इसके बाद आठ अक्तूबर को देहरादून में सरकार जागरण रैली निकाली जाएगी। संगठन ने रैली में पांच से छह हजार शिक्षकों के जुटने का दावा किया है। राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान के मुताबिक, चार अगस्त को शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में शिक्षकों की शिक्षा निदेशालय में बैठक हुई थी। बैठक में कई मांगों पर सहमति बनी थी, लेकिन मांगों पर अब तक कोई प्रगति नहीं हुई है।
Post Comment