*उत्तराखंड के 60 रूटों पर कम चुकाना होगा टैक्स* *चमोली जनपद के इन रूटों पर कम कॉमर्शियल वाहन चलने की वजह से दी है छूट*

*उत्तराखंड के 60 रूटों पर कम चुकाना होगा टैक्स* *चमोली जनपद के इन रूटों पर कम कॉमर्शियल वाहन चलने की वजह से दी है छूट*

*उत्तराखंड के 60 रूटों पर कम चुकाना होगा टैक्स*

*चमोली जनपद के इन रूटों पर कम कॉमर्शियल वाहन चलने की वजह से दी है छूट*

देहरादून।

सरकार ने कॉमर्शियल वाहनों का टैक्स तो बढ़ाया है, लेकिन अलाभकारी रूटों पर वाहनों को टैक्स में मिलने वाली छूट को बरकार रखा है। ऐसे रूटों पर चलने वाले वाहनों को पहाड़ के लाभकारी रूटों के लिए तय टैक्स का 50 फीसदी ही चुकाना होगा। सरकार ने वर्ष 2021 में ऐसे रूट जिन पर सवारियों की कमी के कारण बस मालिक बस संचालन से बचते हैं, उन पर टैक्स में 50 फीसदी की छूट दी थी। इसमें देहरादून, पौड़ी, हल्द्वानी और अल्मोड़ा संभाग के 60 मार्ग शामिल हैं। यह छूट इस बार भी बरकार रखी गई है। सरकार ने पहाड़ी रूट पर प्रति माह 1500 किमी तक बस संचालन करने पर टैक्स 50 रुपये से बढ़ाकर 55 रुपये कर दिया है। लेकिन अलाभकारी रूटों पर चलने वाले वाहनों को इसमें 50 फीसदी छूट मिलेगी, यानी वाहनों को 27 रुपये 50 पैसे प्रति सीट टैक्स चुकाना होगा। देहरादून संभाग- देहरादून विकासनगर चकराता-त्यूणी, विकासनगर चकराता त्यूणी आराकोर-चीवा, विकासनगर-त्यूणी- अटाल, विकासनगर-चकराता लाखामंडल, कुल्हाल सहिया- पैनडुलानी, प्रेमनगर-विकासनगर- कालसी-नागथात चकराता त्यूणी, विकासनगर-कोटी-इछाडी-मीनस- यमुनाब्रिज-अलगाड-चन्दोगी, प्रेमनगर-विकासनगर, प्रेमनगर- हनुमानचट्टी वाया कालसी-बड़कोट, विकासनगर-बड़कोट-उत्तरकाशी, पुरोडी-रवाना-डामटा, त्यूणी- कथियान-दारागाड़-कैराड़, कोटी रजाणू, अणु-चिल्हाड़, नौगांव- पुजली-राजगढ़ी, राजस्तर राजगढ़ी, कथियान-फनारी, मुंसीघाटी-धोईरा,

सहिया-उपाल्टा, विकासनगर- यमुनाब्रिज-नौगाव-पुरोला-मोरी- नेट्वाड-सांकरी सौड़, विकासनगर- यमुनाब्रिज-मसूरी, चकराता-मंगरोली। पौड़ी संभाग कोटद्वार-सतपुली- बगडेयू-बहेडाखाल-ठाण्डा गागराजा, कोटद्वार-रिखणीखाल-पाणीखाल, पौड़ी-कल्जीखाल-भटी-मुण्डेश्वर, पौड़ी-स्वाली-कालेश्वर, कोट- गढ़खेत, पौड़ी-बहेड़ाखाल, धुमाकोट- सौन-पीपली, धुमाकोट-बमणीसैंण, कोटद्वार-सतपुली-काण्डाखाल, सतपुली-दुधारखाल, कोटद्वार- रिखणीखाल, *गोपेश्वर-सोनला- बछेर-पोखरी, गौचर-सिदोली, कर्णप्रयाग-पोखरी, कर्णप्रयाग- नैनीसैंण, गोपेश्वर-मलारी*, रुद्रप्रयाग- चोपडा-गाडिडहर, मयाली-पंजना, खिसू-खेडाखाल-मोलखाहाल, नगरासू-डांडाखाल।

Post Comment

You May Have Missed